Pawan Singh आखिर क्यों रहे 2024 की Highlight? Akshara-Jyoti Singh से लेकर Khesari से जुड़ा नाम
2024 में Bhojpuri Industry में Pawan Singh का जलवा कुछ खास ही था. और इस साल उन्होंने साबित भी कर दिया है की वह सिर्फ नाम के नहीं, बल्कि असल में power star ही हैं. आपको बता दें की सबसे पहले, Pawan Singh ने एक podcast में Akshra Singh के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की, जहां उन्होंने कहा कि उनका Breakup इसलिए हुआ क्योंकि वह किसी की मनमानी नहीं सह सकते. वहीं, उनकी पत्नी Jyoti Singh ने बताया कि Pawan के Breakup के दौरान वह तीन महीने Pregnant भी थीं, लेकिन Akshra ने इसे झूठ बताया. इसके अलावा इन्ही सबकी वजह से Pawan की शादीशुदा जिंदगी में भी हलचल रही, जब Jyoti ने घरेलू हिंसा और Abortion के आरोप भी लगाए, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में सुलह हो गई. इस साल Khesari Yadav के साथ भी Pawan Singh का मुकाबला रहा, जहां Khesari ने उन्हें कई मायनों में बेहतर भी बताया.