क्यों बनाया गया 3 लोगों के लिए Bed ? झगड़े का पूरा इंतजाम हो गया
अमित भाटिया
Updated at:
05 Oct 2024 06:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBigg Boss का नया Season जल्द ही आने वाला है, और इसी के चलते हमारी Entertainment Live की टीम Amit Bhatia संग पहुंची Bigg Boss 18 के सबसे खूबसूरत घर में, जहां इस Season के सभी 18 Contestant रहने वाले हैं. वैसे तो ये Season अपने Contestant की Controversy को लेकर खूब चर्चा में रहता है, लेकिन इसके साथ ही सबको इंतजार रहता है Bigg Boss के house Tour का, जहां हर साल कई यादें बनती हैं. हमने भी आपको इस बार का house Tour दिखाया, जिसमें हमने घर के kitchen area , dining area , living area , washroom area , bedroom area और बाकी घर का View दिखाया .जल्द ही आने वाले इस Season में देखेंगे, कैसे ये Contestant इस घर में अपनी यादें बनाएंगे.