Ganesh Aarti करने पर Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal को क्यों पड़ी गालियां ?
eveningdesk
Updated at:
10 Sep 2024 04:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBollywood स्टार Sonakshi Sinha की शादी हाल ही में Zaheer Iqbal से हुई जिसके बाद कपल काफी हाइलाईट में आ गया. कुछ fans ने उनकी इस शादी को बहुत support किया और कुछ फैन्स ने उनके इस फैसले के लिए उन्हें काफी troll भी किया. हाल ही में Sonakshi Sinha ने अपने instagram हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो Zaheer Iqbal के साथ गणेश आरती करती नजर आईं जो कि बहुत वायरल भी हो रही है. जिसमें लोगो ने कुछ अच्छे comments किए तो कुछ ने खराब comments भी किए. देखा गया कि इन कमेंट्स में ज्यादातर लोगों ने सोनाक्शी को troll ही किया है और इनका ये video अभी बहुत ज्यादा चर्चा में भी है.