Shahrukh Khan की Pathaan को क्या पछाड़ देगी Kartik Aaryan की Shehzada ? रिलीज से पहले ही कमाए करोड़ों
ABP News Bureau Updated at: 17 Feb 2023 01:51 PM (IST)

शाहरुख खान ,दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की Pathaan से बॉलीवुड ने 2023 की जबरदस्त शुरुआत की और बॉक्स-ऑफिस पर कमाई का नया इतिहास रच दिया।और अब सभी की निगाहें इस हफ्ते रिलीज होने वाली Kartik Aaryan और Kriti Sanon की फिल्म Shehzada पर टिकी हैं.14 फरवरी से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. ऑडियंस को थिएटर तक खींचने के लिए वैलेंटाइन डे पर फिल्म की बुकिंग पर स्पेशल ऑफर भी रखा गया था. इस ऑफर का असर कुछ ऐसा रहा की Shehzada Pathaan का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब आ गई ? कौनसा है वो रिकॉर्ड जानिए इस वीडियो में.