Doree Season 2 में क्या Rajnandini तोड़ पायेगी Doree के confidence को?
eveningdesk
Updated at:
01 Feb 2025 05:17 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभी हाल ही में colors channel के famous serial Doree के cast के साथ हमारा special interview हुआ. यह season इस serial का second season है और Doree का season 1 भी काफी popular हुआ था. हमारे साथ बातचीत में Doree ने बताया कि यह character पिछले season की तरह ही एकदम confident और fearless दिखाया गया है. इस season में Doree के character को बड़ा कर दिया गया है और अब वह adult हो गयी है. Doree ने बताया कि अब उनकी life में और कई सारे नए challanges भी दिखाए जायेंगे जो serial को interesting बनाएंगे. इसी बीच Rajnandini ने भी अपने बारे में कई बातें बताई और बड़े मजेदार अंदाज में Doree को उनसे बचने के लिए भी कहा.