Salman Khan क्या Black Buck मामले में मांगेंगे माफी? Salim Khan ने कहा....
eveningdesk
Updated at:
21 Oct 2024 05:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBollywood इंडस्ट्री के जाने माने Director और सलमान खान के पिता Salim Khan से दिलचस्प बातचीत की। उन्होंने Lawrence Bishnoi group से black buck केस के कारण Salman Khan को मिल रही धमकियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वे सभी जानवरों से इतना प्यार करते हैं कि उन्होंने कभी Animal Killing के बारे में नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि सलमान ने किसी जानवर की हत्या नहीं की. सलमान एक Animal Lover हैं वह किसी को नहीं मार सकते. उनका कहना है कि यह extortion का मामला है, क्योकि बार बार Bishnoi group से पैसो की डिमांड आ रही है. क्या Salman Khan मांगेंगे माफ़ी?