Bigg Boss 16 के Winner MC Stan ने Popularity में Shah Rukh khan को भी छोड़ा पीछे ? | ENT LIVE
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को हुआ था.ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि Priyanka या Shiv Thackerey इस सीजन के विनर होंगे.लेकिन यहां बाज़ी MC Stan मार गए.और बिग बॉस सीजन 16 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली.4 महीने तक बिग बॉस घर में ऑडियस के दिलों पर राज करने वाले एमसी स्टेन खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.हिप हॉप और रैप को पसंद करने वाले भारतीय उन्हें पहले से जानते थे लेकिन बिग बॉस में आने के बाद घर-घर में लोग उन्हें जानने पहचानने लगे है.इतना ही नहीं बिग बॉस जीतने के बाद एमसी स्टेन की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी कि पहले पॉपुलैरिटी के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ने वाले स्टेन नेअब शाहरुख खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. शाहरुख का कौनसा रिकॉर्ड तोडा MC Stan ने जानिए इस वीडियो में.