Renuka Panwar और Nawazuddin Siddiqui के साथ YANTA Song, Haryanvi Tamil Fusion, Independent Music और कई सारी बातें.
Nawazuddin Siddiqui और Renuka Panwar के साथ हमारा exclusive interview हुआ.जिसमें उन्होंने अपने नए song "Yanta" के बारे में कई interesting बातें बताईं,साथ ही Nawaz ने अपने film से लेकर OTT तक के सारे experiences भी share किये.Renuka panwar ने Nawaz के साथ काम करने के experience के बारे में बताया.उन्होंने कहा कि "Yanta" song में Nawaz के साथ काम करना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा था.Nawaz ने भी Renuka की तारीफ की और कहा कि वह बहुत ही brilliant Artist हैं.उन्होंने बताया की उन्हें हमेशा से एक Haryanvi song में काम करने की इच्छा थी और "Yanta" song ने उनकी यह इच्छा पूरी कर दी.Nawaz ने song में use होने वाली languages के fusion के बारे में बताया कि इसमें Haryanvi और Tamil जैसी languages का fusion है,जो इस song को unique बनाता है.Nawaz और Renuka कि और interesting बातें जानने के लिए पूरा video देखेें.