Zakir Hussain Biography: Zakir Hussain ने क्यों कहा Immigration वाले से के मेरा नाम Google कर लो?
अमित भाटिया
Updated at:
16 Dec 2024 06:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppZakir Hussain, जिनका जन्म 9 मार्च 1951 को हुआ और निधन 15 दिसंबर 2024 को हुआ, Zakir भारत के सबसे प्रसिद्ध tabla players में से एक थे. वे महान tabla players उस्ताद अल्ला रक्खा के बेटे थे. Zakir Hussain ने अपने Life में Music के क्षेत्र में कई ऊंचाइयां हासिल की. भारत सरकार ने उनकी अद्भुत कला और संगीत में योगदान के लिए उन्हें 1988 में Padmashree और 2002 में Padma Bhushan से सम्मानित भी किया. उनका तबला वादन भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध था. Zakir Hussain महाराष्ट्र से थे. उनके जाने से Music Industry में एक बड़ी कमी महसूस की जाएगी. उनकी पहचान और संगीत की गूंज हमेशा तक याद की जाएगी.