Zara Hatke Zara Bachke Review | Vicky Kaushal की शानदार एक्टिंग वाली ये फिल्म full On Entertainer है
अमित भाटिया
Updated at:
02 Jun 2023 05:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक नई जोड़ी है विक्की कौशल और सारा अली खान की, जो फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ के जरिए पहली बार दर्शकों को नजर आने वाली है. निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. प्रोड्यूसर दिनेश विजान अक्सर छोटे शहरों वाली और मध्यम वर्ग की कहानियां पर्दे पर लाते रहे हैं और ऐसी कहानियों की दर्शकों के दिल में एक अलग ही जगह होती है. आइए, आपको बताते हैं कि विक्की और सारा की ये मिडिल क्लास कहानी आपका कितना मनोरंजन करती है.
Producer - Amit
Cameraperson- Nisha, Vishal
Editor - Vishal