Exclusive Interview : असली और फिल्मी 'पूर्णा' की साहसी कहानी
ABP News Bureau
Updated at:
27 Mar 2017 11:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अभिनेता, निर्माता और निर्देशक राहुल बोस को फ़िल्म 'पूर्णा' बनाने से पहले नहीं पता था कि 2014 में तेलंगाना की एक आदिवासी परिवार से ताल्लुक रख़नेवाली पूर्णा मलावत, महज 13 साल और 10 महीने की उम्र में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फ़तह करनेवाली दुनिया की सबसे कमउम्र लड़की है. गौरतलब है कि फ़िल्म में एक अहम रोल निभाने का ऑफर मिलने के बाद राहुल फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक भी बन गए!
वैसे, राहुल के लिए 31 मार्च को रिलीज़ होनेवाली अपनी फ़िल्म 'पूर्णा' बनाना माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने से कम नहीं था. फ़िर चाहे वो मुश्किल हालातों और लोकशन्स में फ़िल्म को शूट करना हो या फिर 'पूर्णा' का टाइटल रोल निभानेवाली लड़की अदिति इनामदार की खोज करना हो. रियल पूर्णा की तरह ही फ़िल्मी 'पूर्णा' का सफ़र भी कम मुश्क़िल और साहसी नहीं था. फ़िल्म में 'पूर्णा' का किरदार निभानेवाली अदिति इनामदार को भी 'पूर्णा' बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन पर्दे पर साकार होने के बाद अपने जीवंत किरदार को देख़कर असली पूर्णा अपने आंसू नहीं रोक पाई.
देख़िए एबीपी न्यूज़ संवाददाता रवि जैन के साथ राहुल बोस और रील और रियललाइफ़ पूर्णा की ये ख़ास बातचीत...
वैसे, राहुल के लिए 31 मार्च को रिलीज़ होनेवाली अपनी फ़िल्म 'पूर्णा' बनाना माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने से कम नहीं था. फ़िर चाहे वो मुश्किल हालातों और लोकशन्स में फ़िल्म को शूट करना हो या फिर 'पूर्णा' का टाइटल रोल निभानेवाली लड़की अदिति इनामदार की खोज करना हो. रियल पूर्णा की तरह ही फ़िल्मी 'पूर्णा' का सफ़र भी कम मुश्क़िल और साहसी नहीं था. फ़िल्म में 'पूर्णा' का किरदार निभानेवाली अदिति इनामदार को भी 'पूर्णा' बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन पर्दे पर साकार होने के बाद अपने जीवंत किरदार को देख़कर असली पूर्णा अपने आंसू नहीं रोक पाई.
देख़िए एबीपी न्यूज़ संवाददाता रवि जैन के साथ राहुल बोस और रील और रियललाइफ़ पूर्णा की ये ख़ास बातचीत...