एक्सप्लोरर
Advertisement
Budget 2020 में ऐलान, आएगा LIC का IPO, Private sector को बेचा जाएगा IDBI Bank | ABP Uncut |ABP Uncut
ज़िंदगी के साथ भी, ज़िंदगी के बाद भी. ये टैग लाइन है देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी की. एलआईसी. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन. हिंदी में कहें तो जीवन बीमा निगम. कंपनी भारत की है तो पूरा नाम होता है भारतीय जीवन बीमा निगम. 100 से भी ज्यादा तरह के लाइफ इंश्योरेंस के प्लान, इन प्लांस से जुड़े करोड़ों लोग और इन प्लांस में निवेश किए गए अरबों रुपये. कोई आदमी नौकरी करता हो या कारोबार करता हो, खेती करता हो या फिर खुद का स्टार्टअप चलाता हो, जो भी थोड़े बहुत पैसे बचाता है, उसके निवेश की प्राथमिकता में सबसे ऊपर होता है एलआईसी, क्योंकि ये सरकारी कंपनी है. लेकिन अब सरकार आईपीओ लाकर इस कंपनी से कुछ शेयर बेचना चाहती है. इसलिए आज का बिन मांगा ज्ञान एलआईसी पर. 19 जनवरी, 1956. इतिहास की वो तारीख, जब भारतीय जीवन बीमा निगम का राष्ट्रीयकरण किया गया था और सरकारी इंश्योरेंस कंपनी के तौर पर इसने काम करना शुरू किया था. तब कंपनी के पास पांच जोनल ऑफिस, 33 डिविजनल ऑफिस और 212 ब्रांच थीं. 70 साल की अपनी इस यात्रा में एलआईसी के पास फिलहाल 8 जोनल ऑफिस, 113 डिविजनल ऑफिस, 1381 सैटेलाइट ऑफिस और11,280 ब्रांच ऑफिस हैं. कंपनी हर साल करीब 20 लाख पॉलिसी जारी करती है. अभी तक कंपनी में करीब 25 करोड़ लोगों ने अपना बीमा करवा रखा है और बीमा पॉलिसी की संख्या 29 करोड़ है. हर साल कंपनी के पास करीब 3 लाख करोड़ रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा होते हैं. एलआईसी की 2019 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के पास करीब 36.65 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. लाइन इंश्योरेंस के बाजार में अकेले 66.24 फीसदी हिस्सा एलआईसी के पास है. जो भी नई पॉलिसी हो रही हैं, उसमें अकेले एलआईसी की हिस्सेदारी 74.71 फीसदी है. इस कंपनी के साथ सीधे तौर पर 285,019 लोग काम करते हैं. इसके अलवा एजेंटों की संख्या 21 लाख 94 हजार है. और लाइफ इश्योरेंस का कारोबार सालाना 12 से 15 फीसदी की दर से बढ़ रहा है.
एक्सप्लेनर
Heatwave in Delhi: कैसे Delhi बनता जा रहा है Heat Island? Delhi Weather। Heat। Rajasthan।
WorldWaterDay पर Dhanuka Group के चेयरमैन ने बताए पानी बचाने के तरीके, बिन पानी क्या होगा ?
कुट्टू के आटे और नमक के क्या Benefits होते है? | Health Live
Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra से पहले Naidu-YSR-Jagan को सत्ता दिला चुकी हैं यात्राएं | Congress
President of India 25 जुलाई को ही क्यों लेते हैं शपथ? जानिए इसी तारीख का महत्व | Draupadi Murmu
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion