एक्सप्लोरर
Advertisement
Coranavirus पर Chakrapani की गो-मूूत्र पार्टी, Athawale की Poem और Baba Ji का जंतर |
एक ओर पूरा विश्व कोरोना के कहर से डरा हुआ है...लोग इस वायरस से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं...सेफ्टी और जरूरी Precaution’s ले रहे हैं...दुनिया भर के वैज्ञानिक और डॉक्टर कोरोना के कहर से बचाने वाली दवाओं की खोजबीन में जुटे हैं...लेकिन भारत में कोरोना को लेकर स्थिति गजब है. देश में कहीं कोरोना को भगाने के लिए गो-मूत्र पार्टी हो रही है तो कहीं 11 रुपये में कोरोना भगाने वाली दवा बांटी जा रही है. यही नहीं केंद्रीय मंत्री तो बाकायदा भरी महफिल में लोगों से नारे लगावा रहे हैं गो-करोना-कोरोना-गो...तो आइये आज आपको बताते हैं कि भारत में कोरोना के नाम पर क्या अजब-गजब हो रहा है....और कैसे इतने गंभीर हालात में भी लोगों पर अंधविश्वास हावी है।देश की राजधानी दिल्ली में 14 मार्च को अखिल भारत हिंदू महासभा ने कोरोना के कहर से बचने के लिए गो-मूत्र पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी के बाकायदा पोस्टर और इनविटेशन भी बनाए गए थे जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. कुल्हड़ में लोगों को गो-मूत्र पिलाया गया. यहां हर उम्र और धर्म के लोग गो-मूत्र पीते दिखे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि हैं. गो-मूत्र पार्टी के बाद महासभा ने यज्ञ से कोरोना वायरस को नष्ट करने का दावा भी किया गया..वैसे हैरानी होती है कि एक तरफ अपील की जा रही है भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, लेकिन दूसरी ओर आस्था और अंधविश्वास का भयंकर खेल जारी है.... आपको बता दें कि गोमूत्र से कोरोना के इलाज का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. कोरोना वायरस से बचने के लिए ऐसे किसी भी बहकावे में ना आएं. अपने हाथ लगातार धोते रहें और साफ सफाई रखें
एक्सप्लेनर
Heatwave in Delhi: कैसे Delhi बनता जा रहा है Heat Island? Delhi Weather। Heat। Rajasthan।
WorldWaterDay पर Dhanuka Group के चेयरमैन ने बताए पानी बचाने के तरीके, बिन पानी क्या होगा ?
कुट्टू के आटे और नमक के क्या Benefits होते है? | Health Live
Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra से पहले Naidu-YSR-Jagan को सत्ता दिला चुकी हैं यात्राएं | Congress
President of India 25 जुलाई को ही क्यों लेते हैं शपथ? जानिए इसी तारीख का महत्व | Draupadi Murmu
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion