पुलवामा हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी आदिल के पास कहां से आया IED ? देखिए इस रिपोर्ट में
ABP News Bureau
Updated at:
19 Feb 2019 11:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जानकारी के मुताबिक मानव बम आदिल को ट्रेनिंग देने वाला आतंकी रशीद एक IED एक्सपर्ट था जो कश्मीर आने से पहले अफगानिस्तान में ऑपरेट करता था. उसी ने आदिल डार को व्हीकल बोर्न आईईडी (VBIED) यानि चलती कार में आईईडी से विस्फोट करने की ट्रेनिंग दी थी...अब तक इस तरह की VBIED का इस्तेमाल ईराक और सीरिया जैसे देशों में ही देखने को मिलता हैं. इस IED में RDX का इस्तेमाल किया गया था...RDX सेनाएं ही इस्तेमाल करती हैं...यही वजह है कि तार सीधे पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं....RDX वहीं से कश्मीर पहुंचा..और इसे भारत में असेंबल करने वाला आतंकी रशीद ही था.