रेस्क्यू लिफ्ट के जरिए MTNL बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है बाहर, देखिए- ग्राउंड रिपोर्ट
shubhamsc
Updated at:
22 Jul 2019 06:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मुंबई के बांद्रा में MTNL बिल्डिंग में करीब 3 बजे से आग लगी हुई है. आग बुझाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियां और 6 वॉटर जेट भी मौके पर मौजूद हैं. इमारत की छत पर करीब 40 लोग फंसे हैं. पूरी बिल्डिंग में करीब 100 लोग फंसे हुए हैं. बिल्डिंग में फंसे लोग खिड़की पर खड़े होकर बाहर निकालने के लिए मदद मांग रहे हैं.
इमारत में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग. इमारत के बाहर मौजूद एक शख्स ने कहा कि जैसे ही धुंआ दिखा हमलोगों ने नीचे के इलाके को खाली करवाया. जिससे कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आने में दिक्कत न हो.
आग तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी, जो तेजी से फैली. बिल्डिंग 9 मंजिल की है. इमारत से धुंए का गुबार उठ रहा है. इमारत में फंसे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है. राहत-बचाव कर्मी की मदद से इमारत से निकली एक महिला ने बताया कि उन्हें पांचवीं मंजिल से उतारा गया. वहां अब भी लोग फंसे हैं.
इमारत में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग. इमारत के बाहर मौजूद एक शख्स ने कहा कि जैसे ही धुंआ दिखा हमलोगों ने नीचे के इलाके को खाली करवाया. जिससे कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आने में दिक्कत न हो.
आग तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी, जो तेजी से फैली. बिल्डिंग 9 मंजिल की है. इमारत से धुंए का गुबार उठ रहा है. इमारत में फंसे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है. राहत-बचाव कर्मी की मदद से इमारत से निकली एक महिला ने बताया कि उन्हें पांचवीं मंजिल से उतारा गया. वहां अब भी लोग फंसे हैं.