अगर आप भी रोज़ाना पहनती हैं साड़ी तो हो जाइये सावधान , देखिये वीडियो | Health Live | Cancer
महिलाओं में होने वाले सबसे कॉमन कैंसर ब्रेस्ट कैंसर या सर्वाइकल कैंसर के बारें में तो आपने जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप साड़ी और पेटीकोट कैंसर को भी जानते हैं. जी हां, अब महिलाएं जो साड़ी और पेटीकोट पहनती हैं, उससे भी कैंसर हो रहा है. इसका खुलासा एक स्टडी में हुआ है. भारत में दो महिलाओं में 'पेटीकोट कैंसर' (Petticoat Cancer) पाया गया है. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (BMJ) केस रिपोर्ट्स में पब्लिश स्टडी में बताया गया है कि ये कैंसर साड़ी के अंडरस्कर्ट या पेटीकोट को कमर पर बहुत कसकर बांधने से हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि पेटीकोट का नाड़ा टाइटली बांधने से लगातार दबाव बना रहता है. इससे स्किन और कपड़े के बीच लंबे समय तक फ्रिक्शन होता रहता है, जो जलन का कारण बन सकता है. इस जलन से अल्सर भी हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर ये पेटीकोट कैंसर क्या है, कैसे होता है, इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए...