किस बर्तन में बनाते हैं आप चाय, Steel या फिर Aluminum, जानें सेहत पर कैसे डालता है ये असर ?
एबीपी लाइव
Updated at:
02 Dec 2024 11:53 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचाय की एक चुस्की हमें तरोताजा बना देती है. हमारी सुबह और शाम दोनों ही चाय के साथ होती है. सर्दियों में चाय body को गर्मी देती है और कई बीमारियों से बचाती है. हमारे घरों में चाय बनाने के लिए Steel या Aluminium के बर्तन का इस्तेमाल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कौन सा बर्तन चाय बनाने के लिए सबसे अच्छा है और किससे body को नुकसान पहुंच सकता है. दरअसल, चाय जिस भी बर्तन में पकती है, उसका सेहत पर अच्छा या बुरा असर हो सकता है. क्योंकि कुछ Utensils में Toxic Chemicals पाए जाते हैं, जो चाय के साथ Reaction कर body को नुकसान पहुंचा सकते हैं