लीवर सिरोसिस के लक्षण कैसे दिखते हैं | Liver Cirrhosis | Health Live
ABPLIVE
Updated at:
01 Oct 2024 05:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलीवर सिरोसिस का चौथा स्टेज बेहद खतरनाक होता है. इस स्टेज में लीवर पूरी तरह काम करना बंद कर देता है. अगर इसके लक्षणों को सही समय पर न समझा जाए तो इंसान की मौत भी हो सकती है. लिवर शरीर का इकलौता ऐसा अंग है, जो अपने नुकसान की भरपाई कर सकता है. अगर इसका सही तरह से ख्याल रखा जाए तो यह अंग खुद को रीजेनरेट भी कर सकता है और कभी भी बूढ़ा नहीं होता है. लिवर (Liver) शरीर के छोटे-बड़े मिलाकर 500 से ज्यादा काम करता है. वह भी दिन में एक-दो नहीं कई-कई बार. यह एक ताकतवर अंग है लेकिन आजकल खराब खानपान और गलत लाइफस्टाइल से हम इसे नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसकी वजह से लिवर से जुड़ी कई खतरनाक बीमारियां बढ़ रही हैं.