Air Pollution से क्या क्या बीमारियां हो सकती हैं | Breathing | Health Live
राजधानी दिल्ली की आबोहवा बद से बदतर होती जा रही है. लगातार दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 300 के पार है. वहीं दूसरी तरफ यमुना प्रदूषण भी एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है. यमुना प्रदूषण और दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर रविवार (10 नवंबर) यानी आज केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सदस्य डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने मीडिया से खास बातचीत की. दिल्ली में सांस लेना हर किसी के लिए मुश्किल हो गया है. ब्लैक स्मॉग फेफड़ों के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है. एयर पॉल्यूशन से सांस लेने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है. जिसके कारण दिल पर बुरा असर होता है. इसके कारण हार्ट अटैक का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता पॉल्यूशन दिन पर दिन जानलेवा साबित होता जा रहा है. हवा में फैला काला धुआं न सिर्फ फेफड़ों को बीमार करता है बल्कि दिल को भी नुकसान पहुंचाता है.