Anxiety Disorder क्या होता है? | Health Live | Anxiety | Depression | Shraddha Kapoor | Mental Health
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिस तरीके से हमें सर्दी-बुखार या शरीर में कोई गंभीर बीमारी होती है. ठीक उसी तरह मेंटल हेल्थ भी बिगड़ती है. लेकिन अक्सर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन बदलते जमाने के साथ एक अच्छी बात यह हुई है कि हमारे अभिनेता इन मुद्दों पर खुलकर बात कर रहे हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर एक पोडकास्ट में खुलकर बात की थी. ठीक वैसे ही श्रद्धा कपूर भी एंग्जायटी डिसऑर्डर जैसी गंभीर मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम को झेल चुकी हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया था कि शुरुआत में उन्हें समझ ही नहीं आया कि उन्हें क्या तकलीफ़ है. उन्होंने कहा, मुझे यह भी नहीं पता था कि एंग्जायटी क्या होती है?
श्रद्धा कपूर कहती हैं कि हमें बहुत लंबे समय से इसके बारे में पता नहीं था. आशिकी के बाद ही मुझे एंग्जायटी के ये शारीरिक लक्षण दिखने लगे. ऐसा दर्द हो रहा था जिसका कोई शारीरिक निदान नहीं था. हमने बहुत सारे टेस्ट करवाए लेकिन डॉक्टर की रिपोर्ट में मेरे साथ कुछ भी गलत नहीं था. यह अजीब है क्योंकि मैं सोचती रहती थी कि मुझे यह दर्द क्यों हो रहा है? फिर मैं खुद से पूछती रहती थी कि ऐसा क्यों हो रहा है? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.