Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Honda ने लॉन्च किया Activa 125 का BS6 मॉडल, कंपनी ने किया बड़ा दावा, जानिए कीमत और खासियत
ABP News Bureau
Updated at:
11 Sep 2019 06:49 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
होंडा ने BS6 मानक वाला अपना पहला दुपहिया वाहन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर मॉडल एक्टिवा का BS6 वर्जन भारतीय बाजार में उतार दिया है. होंडा ने नए एक्टिवा 125 की शुरुआती कीमत 67,490 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है. हौंडा के पहले BS6 दुपहिया वाहन को आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लांच किया. कंपनी का दावा है कि एक्टिवा 125 न सिर्फ प्रदूषण के नए मानकों यानी bs6 पर खरा उतरेगा बल्कि यह मौजूदा bs4 वैरीअंट के मुकाबले 13 फ़ीसदी ज्यादा माइलेज भी देगा. नया एक्टिवा 125 तीन वेरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध होगा. हौंडा का दावा है कि यह स्कूटर न सिर्फ प्रदूषण के bs6 मानकों पर खरा उतरेगा बल्कि 13 फ़ीसदी ज्यादा माइलेज भी देगा. कंपनी ने इस स्कूटर में कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया है जिसमें से कंपनी ने 26 नई तकनीकों के लिए पेटेंट का भी आवेदन किया है. कंपनी का दावा है की एक्टिवा 125 में नई एसपी टेक्नोलॉजी की मदद से साइलेंट स्टार्ट की सुविधा मिलेगी यानी के स्कूटर को स्टार्ट करते समय बेहद कम आवाज होगी.