राशिफल, 04 अक्टूबर: मेष राशि वाले ध्यान से चलें, दुश्मन मुखर है, जानें अपनी किस्मत
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज का राशिफल: आज (04 अक्टूबर, शुक्रवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. धनु राशि वालों का कैसा है दिन? मकर राशि वालों के रुके कामों का क्या होगा? कुंभ राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है- मेष राशि (Aries Horoscope)- ध्यान से चलें. दुश्मन मुखर है. परेशानी हो सकती है. घर-गृहस्थी में दिक्कत दिखाई दे रही है. आग, धारदार चीजों से बचें. ऊं गं गणपताय नम: का जाप करें. वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- संबंधों के लिए दिन कमजोर है. परेशानियां महसूस करेंगे. सावधानी से दिन गुजारें. रिश्ते कमजोर हो सकते हैं. सोच-समझकर बोलें. अति आत्मविश्वास से नुकसान होगा. आटे का दान करें. मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- दिन घर-गृहस्थी के लिए कमजोर है. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दोस्तों से पंगा ना हो. वाद-विवाद में ना उलझें. वाहन का ख्याल रखें. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें. कर्क राशि (Cancer Horoscope)- दोपहर बाद दिन अच्छा है. अच्छे लोगों से संबंध जुड़ेंगे. रुके हुए कार्य आगे बढ़ेंगे. दोस्तों से परेशानी ना हो इसका ख्याल रखें. आलस की वजह से विशेष कार्य ना छोड़ें.