Howdy Modi: ह्यूस्टन की तरह PM यहां आकर इकोनॉमी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें- मनोज झा
हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि वापस आने के बाद पीएम ह्यूस्टन की तरह ही यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और अर्थव्यवस्था को लेकर लोगों को जानकारी दें. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के लिए शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे. यहां उनका भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे और मोदी 50,000 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे. ‘हाउडी मोदी’ का आयोजन एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में किया जा रहा. पोप को छोड़कर, किसी निर्वाचित विदेशी नेता के अमेरिका दौरे पर लोगों का यह सबसे बड़ा जमावड़ा है. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका ऊर्जा भागीदारी को बढ़ावा देने के मकसद से अमेरिकी ऊर्जा कंपनियों के अधिकाारियों के साथ मुलाकात की.