Howdy Modi का मतलब भारत में सब अच्छा है, सब चंगा सी- पीएम मोदी
ABP News Bureau
Updated at:
22 Sep 2019 11:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पीएम मोदी ने अलग-अलग भाषाओं में कहा कि भारत में सब अच्छा है. HowdyModi का मतलब भारत में सब अच्छा है. आज यहां स्टेडियम में बैठे 55 हजार से ज्यादा भारतीय हमारी महान परंपराओं के साक्षी बनकर यहां मौजूद हैं. विविधता में एकता भारत की धरोहर और विशेषता है. भारतीय जहां भी जाते हैं, विविधता साथ ले जाते हैं. 2019 के चुनाव में भारत के लोकतंत्र का परचम दुनिया में लहराया. भारत के लोकतंत्र का परचम दुनिया में मोदी की वजह से नहीं बल्कि भारतीयों की वजह से लहराया है. 60 साल बाद कोई सरकार दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई. हमारा नारा है- सबका साथ, सबका विकास.