Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IIT JEE Advanced Result 2019: तीसरी रैंक पाने वाले अर्चित बुबना ने बताई अपनी सफलता की कहानी, देखिए ये बातचीत
ABP News Bureau
Updated at:
14 Jun 2019 04:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जेईई (एडवांस्ड), 2019 के नतीजों की शुक्रवार को घोषणा की गई जिसमें महाराष्ट्र के कार्तिकेय ने टॉप किया है. दूसरी रैंक दिल्ली के हिमांशु गौरव सिंह ने पाई है, तो वहीं तीसरी रैंक अर्चित बूबना ने पाई है. अर्चित ने एबीपी न्यूज को अपनी सफलता की कहानी बताई है. देखिए उनसे ये खास बातचीत.
बेता दें कि परीक्षा के फर्स्ट और सेकेंड दोनों पेपर देने वाले कुल 1,61,319 परीक्षार्थियों में से 38,705 परीक्षार्थी पास हुए हैं. सफल परीक्षार्थियों में से 5,356 लड़कियां हैं.
बेता दें कि परीक्षा के फर्स्ट और सेकेंड दोनों पेपर देने वाले कुल 1,61,319 परीक्षार्थियों में से 38,705 परीक्षार्थी पास हुए हैं. सफल परीक्षार्थियों में से 5,356 लड़कियां हैं.