In Graphics: खराब तबीयत नहीं, बल्कि यह है 'द कपिल शर्मा शो' बंद होने की असल वजह...
ABP News Bureau | 07 Sep 2017 01:48 PM (IST)
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर सोनी टीवी ने ब्रेक लगाने का फैसला किया है. अब तक माना जा रहा था कि गिरती टीआरपी और कपिल शर्मा की खराब तबीयत की वजह से इस शो को बंद किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अब शो के बंद होने की असल वजह सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि यह शो कपिल शर्मा की खराब तबीयत नहीं बल्कि उनकी फिल्म 'फिंरगी' के डायरेक्टर राजीव ढींगरा की वजह से बंद हुआ है.