In Graphics: सर्वे में खुलासा: जानें देश में ट्रिप के लिहाज से कौन सबसे महंगा, कौन सबसे सस्ता शहर
ABP News Bureau | 23 Nov 2017 11:54 PM (IST)
देश के 8 प्रमुख शहरों में से जयपुर दिसबंर में तीन दिन की ट्रिप के लिहाज से सबसे महंगे शहर के रूप में उभरा है, जहां कुल 45,351 रुपये का खर्च आएगा. जबकि पुणे सबसे सस्ते शहर के रूप में उभरा है, जहां 34,704 रुपये का खर्च आएगा. एक सर्वे में गुरुवार को यह जानकारी दी गई.