डोपिंग में फंसे 19 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ, BCCI ने लगाया 8 महीने का बैन । 100 सेकेंड में खेल की खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
31 Jul 2019 09:44 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
डोपिंग में फंसे 19 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ, BCCI ने लगाया 8 महीने का बैन.
पृथ्वी शॉ ने बैन पर ट्वीट करके इजहार किया अपना दुख, लिखा, अंजाने में ली थी खांसी की दवा जिसकी वजह से ऐसा हुआ, मंजूर है उन्हें BCCI की सजा.
क्रिकेट चयन समिति के ऊपर उठ रहे अनुभवहीनता के आरोपों पर बोले चीफ सलेक्टर एम एस के प्रसाद, कहा, यह गलतफहमी है कि अगर आप ने ज्यादा खेला है तो आप ज्यादा समझदार हैं.
पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली करेंगे भारत की शामिया आरज़ू से 20 अगस्त को शादी, फरीदाबाद की रहने वाली शमिया फ्लाइट इंजीनियर हैं.
पृथ्वी शॉ ने बैन पर ट्वीट करके इजहार किया अपना दुख, लिखा, अंजाने में ली थी खांसी की दवा जिसकी वजह से ऐसा हुआ, मंजूर है उन्हें BCCI की सजा.
क्रिकेट चयन समिति के ऊपर उठ रहे अनुभवहीनता के आरोपों पर बोले चीफ सलेक्टर एम एस के प्रसाद, कहा, यह गलतफहमी है कि अगर आप ने ज्यादा खेला है तो आप ज्यादा समझदार हैं.
पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली करेंगे भारत की शामिया आरज़ू से 20 अगस्त को शादी, फरीदाबाद की रहने वाली शमिया फ्लाइट इंजीनियर हैं.