Interview: Bala फिल्म की खासियतों पर एक्टर Ayushmann Khurrana और Yami Gautam से खास बातचीत
ABP News Bureau
Updated at:
30 Oct 2019 02:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
#Bala स्टार #AyushmannKhurrana और #YamiGautam ने फिल्म की खासियतों, एक-दूसरे के साथ फिर से काम करने और फिल्म पर नकल के आरोपों पर Ravi Jain से की खास बातचीत.
बता दें कि एक लेखक ने 'बाला' के गंजे शख्स की कहानी पर दावा ठोंक दिया है. मेरठ में रहने लेखक विकास ताल्यान ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा था कि ये उनके द्वारा लिखी गई और 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'हेयर इज़ फॉलिंग' की नकल है. दोनों अभिनेताओं ने इस मुद्दे पर भी बात की है.
बता दें कि एक लेखक ने 'बाला' के गंजे शख्स की कहानी पर दावा ठोंक दिया है. मेरठ में रहने लेखक विकास ताल्यान ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा था कि ये उनके द्वारा लिखी गई और 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'हेयर इज़ फॉलिंग' की नकल है. दोनों अभिनेताओं ने इस मुद्दे पर भी बात की है.