INX Media case: सुप्रीम कोर्ट में आज का दिन चिदंबरम के लिए किस तरीके से अहम है ? देखिए
आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की विशेष अदालत से पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को गुरुवार को राहत नहीं मिली. कोर्ट ने उन्हें चार दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. सीबीआई अब उनसे आईएनएक्स मीडिया घोटाले में अगले 4 दिनों तक पूछताछ करेगी और चिदंबरम को दोबारा सोमवार को अदालत के सामने पेश करेगी. वहीं एयरसेल मैक्सिस केस में भी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक आज खत्म हो रही है.
चिदंबरम से तीन चरणों में पूछताछ कर सकती है सीबीआई- सूत्र
सीबीआई कोर्ट में सीबीआई के वकील की ओर से चिदंबरम के लिए 5 दिनों की रिमांड की मांग गई थी लेकिन जज अजय कुमार कुहाड़ ने 4 दिनों के लिए रिमांड दे दी. सूत्रों के मुताबिक अदालत में कामयाबी मिलने के बाद सीबीआई ने तीन चरणों में चिदंबरम से पूछताछ की तैयारी की है. पहला, अब तक की जांच के दौरान सामने आए आरोपियों, गवाहों और सबूतों के आधार पर सवाल तैयार किए गए हैं. दूसरा, दस्तावेज दिखाकर चिदंबरम से पूछताछ होगी और तीसरे चरण में जरुरी होने पर कुछ लोगों से चिदंबरम का आमना सामना कराया जा सकता है.