जन मन: कौन होगा जयललिता का उत्तराधिकारी?
ABP News Bureau
Updated at:
05 Dec 2016 10:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतमिलनाडु की राजनीति में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. तमिलनाडु की कुर्सी पनीरसेल्वम या शशिकला, किसके हिस्से जाएगी इसके बारे में अभी निर्णायक तौरपर कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन जयललिता के वारिस के तौर पर फिलहाल यही दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं.
जयललिता का कद इतना बड़ा है कि उनकी पार्टी में सब उनके आगे बौने लगते हैं. लेकिन दो नाम सामने आ रहे हैं पन्नीरसेल्वम और शशिकला नटराजन. दोनों थेवर समुदाय से हैं. पन्नीरसेल्वम दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. जबकि शशिकला का प्रभाव जयललिता के करीबी लोगों में तो है पर वो परदे के पीछे ही काम करती हैं इसलिए उनकों आम लोगों का समर्थन नहीं है.