Justice Bobde होंगे अगले CJI, जानिए उनके बारे में
shubhamsc
Updated at:
29 Oct 2019 11:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जस्टिस बोबडे 18 नवंबर को बतौर CJI शपथ लेंगे. जस्टिस बोबडे देश के 46वें चीफ जस्टिस होंगे. उनका कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 तक होगा. 17 नवंबर को मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं. बीते दिनों CJI रंजन गोगोई ने जस्टिस बोबडे को अगला CJI बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था. जिसे अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पारित कर दिया है.
इस वक्त जस्टिस बोबडे अयोध्या मामले की सुनवाई कर रही पीठ का हिस्सा हैं. आधार कार्ड को लेकर दिए गए बड़े फैसले में भी जस्टिस बोबडे शामिल थे. निजता के अधिकार को मौलिक अधिकारों का हिस्सा करार देने वाले 9 जजों की संविधान बेंच के सदस्य थे.
इस वक्त जस्टिस बोबडे अयोध्या मामले की सुनवाई कर रही पीठ का हिस्सा हैं. आधार कार्ड को लेकर दिए गए बड़े फैसले में भी जस्टिस बोबडे शामिल थे. निजता के अधिकार को मौलिक अधिकारों का हिस्सा करार देने वाले 9 जजों की संविधान बेंच के सदस्य थे.