KBM Full: महाराष्ट्र चुनाव में हिस्सा ले सकती है MNS, 100 सीटों पर लड़ने की तैयारी
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. आज एमएनएस की हुई बैठक में राज ठाकरे ने पार्टी नेताओं से चुनाव लड़ने की तैयारी करने के लिए कहा है. सूत्रों के मुताबिक राज ठाकरे की पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पिछले कुछ दिनों से इसपर सस्पेंस बना हुआ था कि राज ठाकरे की पार्टी चुनाव लड़ेगी या नहीं. एमएनएस मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, औरंगाबाद और कुछ ग्रामीण विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों ने बताया कि राज ठाकरे, कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन नहीं करेंगे. इसपर अगले कुछ दिनों में राज ठाकरे कुछ दिनों में अपना फैसला बताएंगे. पार्टी के नेता बाला नांदगावकर ने कहा, ''हमने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत कर उनकी राय जानी. सभी ने चुनाव लड़ने की बात कही है. यही बात हम पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के सामने रखेंगे और मुझे लगता है कि वो पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का आदर कर उचित निर्णय लेंगे.''