Diwali पर कैसे करें पूजा पाठ? बता रहे हैं गुरुजी पवन सिन्हा
shubhamsc
Updated at:
26 Oct 2019 07:51 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दीवाली का दूसरा दिन है. आज के दिन को कई नामों से जाना जाता है. देवी अदिति के कुंडल नरकासुर ने झपट लिए थे. नरकासुर दुराचारी था. कृष्ण जी के कहने पर सत्यभामा ने नरकासुर का वध किया. नरकासुर के वध के बाद 16 हजार स्त्रियां मुक्त हुईं. इन्हीं स्त्रियों को श्रीकृष्ण ने द्वारका में बसाया. कुछ लोग इन्हीं स्त्रियों को भगवान श्रीकृष्ण की रानियां और पत्नियां कहते हैं, जो सही नहीं है. हनुमान जी की पूजा करें.