Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जानिए कौन है Abu Bakr al-Baghdadi का उत्तराधिकारी ?
ABP News Bureau
Updated at:
28 Oct 2019 01:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बगदादी की मौत पर आईएसआईएस ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है लेकिन खबर है कि उसके उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है. बगदादी के बाद अब्दुल्ला कारदेश को आईएसआईएस की कमान सौंपने की तैयारी हो रही है. अब्दुल्ला कारदेश सद्दाम की फौज मे अधिकारी रह चुका है. ये साल 2003-04 मे बगदादी के साथ जेल में भी रहा है. अब्दुल्ला कारदेश को प्रोफेसर और डिस्ट्रायर के नाम से जाना जाता है. इराक का रहने वाला कारदेश आईएस में शामिल होने से पहले अलकायदा का धर्मगुरु था. अगस्त 2019 में बगदादी ने इसे संगठन के कामकाज की निगरानी की जिम्मेदारी दी थी. अब्दुल्ला कारदेश के साथ दो डिप्टी चीफ भी बनाए गए हैं. पहला है अबु मुस्लिम अल तुर्कमानी और दूसरा अबु अली अल अनवारी उर्फ अबू आला . सूरा कांउसिल में इन तीनों के नामों पर अंतिम मुहर में लगेगी .