देखिए स्वर कोकिला Lata Mangeshkar का ये खास इंटरव्यू | Lata Mangeshkar 90th birthday
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलता मंगेशकर सिर्फ आवाज नहीं हैं वो एक एहसास हैं, जिन्हें हर सुनने वाला महसूस करता है. देश की इस सबसे मशहूर आवाज के बारे में जावेद अख्तर ने क्या खूब कहा, 'हमारे पास एक चांद है, एक सूरज है और एक लता मंगेशकर हैं...' उनके इन लफ्जों से हर कोई इत्तेफाक रखना चाहेगा. 'सुर सामाज्ञी' लता को लेकर लोग कहते हैं कि उनके गले में खुद सरस्वती का वास है. आम से लेकर खास तक हर कोई उनकी आवाज का कायल है. फिल्मी सितारों में उनकी सुर की दीवानगी ऐसी रही कि एक वक्त बॉलीवुड के मशहूर सितारे भी फिल्में साइन इस शर्त पर करते थे कि लता उन्हें आवाज देंगी. आज लता मंगेशकर का 90वां जन्मदिन है. लता मंगेशकर ने एक से बढ़कर एक संगीतकारों के साथ काम किया. चाहें मास्टर गुलाम हैदर हों या फिर नौशाद, शंकर जय किशन की जोड़ी हो या फिर मदन मोहन की. सलील, लक्ष्मीकांत प्यारे लाल और आरडी वर्मन के साथ उन्होंने खूब गाने गाए.