Aishwarya Rai Bachchan की होनी है Surgery | aishwarya rai | aishwarya rai cannes 2024 | Health Live
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में 77वें Cannes Film Festival में सबका ध्यान खींचा. एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर दो शानदार लुक्स में अपीरियेंस दीं. इस दौरान ऐश्वर्या राय की ड्रेसेज से ज्यादा उन्हें कास्ट की चर्चा हुई, जो उनके हाथ पर बंधा था. हाथ में फ्रेक्चर होने के बावजूद ऐश्वर्या ने कान्स 2024 रेड कार्पेट पर pose दिए. अब खबर आ रही है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ की सर्जरी होनी है. इन दिनों उनकी बेटी आराध्या अपनी मां का ध्यान रखते नजर आ रही हैं. एयरपोर्ट पर आराध्या अपनी मां की देखभाल करते हुए भी स्पॉट की गई थी. सूत्रों की मानें तो ऐश्वर्या के हाथों में चोट किसी और वजह से नहीं बल्कि अपने खुद के घर में बहुत बुरी तरह से गिरने के वजह से हुई थी. ऐश्वर्या लगातार अपने डॉक्टरों से सलाह-मसवरे ले रही हैं. जानकारी के अनुसार कान्स से वापस लौटने के बाद उनकी कलाई की सर्जरी भी की जा सकती है.