Covid FLiRT variant पहुंचा पश्चिम बंगाल | West Bengal Flirt Covid-19 cases | covid | Health Live
एबीपी लाइव
Updated at:
21 May 2024 02:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबंगाल स्ट्रेन नवीनतम चर्चा है। नहीं, इसका पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों में लड़ रहे राजनेताओं की तनावग्रस्त नसों से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि इसका संबंध कोविड महामारी से है। यह SARS-Cov-2 वायरस का एक नया संस्करण है जो पश्चिम बंगाल में घूम रहा है, B.1.618, जो एक ट्रिपल उत्परिवर्ती तनाव है। दूसरे शब्दों में, तीन अलग-अलग कोविड स्ट्रेन ने मिलकर इस नए वैरिएंट को बनाया है।
यहां आपको इस नए खतरे के बारे में जानने की जरूरत है जो ऐसे समय में सामने आया है जब देश पहले से ही रोजाना ताजा कोविड-19 मामलों में नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। 21 अप्रैल को दैनिक सकारात्मक मामलों की संख्या 1 लाख से बढ़कर 3 लाख से अधिक होने में केवल 16 दिन लगे।