क्या जम्हाई लेने से मुंह खुला रह सकता है? | yawn | jenna sinatra | Health Live
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या किसी के yawn करने से मुंह खुला रह सकता है? आप माने या न माने, लेकिन ऐसा एक लड़की के साथ हुआ है। दरअसल, अमेरिका में रहने वाली 21 साल की Jena Sinatra एक influencer हैं। हाल ही में वह yawn कर रही थीं। उन्होंने yawn कुछ जोर से करी जो उनके लिए परेशानी का कारण बन गई। इसके बाद जो हुआ, वह उन्हें जिंदगीभर याद रहेगा।क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई जम्हाई ले रहा और उसका मुंह बंद न हो? सुनने में ये बात थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन ऐसा हुआ है. अभी हाल ही में अमेरिका से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. अमेरिका में रहने वाली 21 साल की
Jenna Sinatra जो एक Social Media Influencer है, जब वह जम्हाई ले रही थीं, तो उसने इतनी जोर से जम्हाई ली कि उनका जबड़ा ही लॉक हो गया और मुंह खुला का खुला रह गया.