उठक-बैठक करने करने पर प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त, Anand Vihar Railway Station पर हुई शुरुआत
ABP News Bureau
Updated at:
22 Feb 2020 09:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिट इंडिया अभियान के तहत फ्री प्लेटफॉर्म टिकट हांसिल करने के लिए एक मशीन लगाई गई है, जिसके लिए आपको केवल अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.
इस मशीन का नाम ' squat kiosk' या स्क्वाट मशीन है और शर्त के अनुसार, 180 सेकेंड में 30 बार दंड-बैठक (उठक-बैठक) करने पर लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त में मिल जाएगा. प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 10 रुपए चुकाने पड़ते हैं, लिहाज़ा अब उठक-बैठक कर आप 10 रुपए की बचत भी कर सकते हैं.
इस मशीन का नाम ' squat kiosk' या स्क्वाट मशीन है और शर्त के अनुसार, 180 सेकेंड में 30 बार दंड-बैठक (उठक-बैठक) करने पर लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त में मिल जाएगा. प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 10 रुपए चुकाने पड़ते हैं, लिहाज़ा अब उठक-बैठक कर आप 10 रुपए की बचत भी कर सकते हैं.