Sunburn कैसे आपके Skin को affect करता है? | Sunburn | Heatstroke | Heat | Health Live| Health Live
एबीपी लाइव
Updated at:
20 May 2024 12:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधूप में निकलने से अधिकतर लोग कतराते हैं. कई लोग तो गर्मियों में सनबर्न की समस्या का सामना भी करते हैं. गर्मियां आते ही स्किन ऑयली होने लगती है. तेज धूप के कारण कई लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में सनबर्न एक आम समस्या बन जाती है. सनबर्न के कई लक्षण है, जैसे त्वचा लाल होना, स्किन जालना, छाले और दर्द होना आदि.सनबर्न सूजन, दर्दनाक त्वचा है जो स्पर्श के लिए गर्म महसूस करता है। यह अक्सर धूप में बहुत लंबे समय तक होने के कुछ घंटों के भीतर दिखाई देता है।आप सरल आत्म-देखभाल के उपायों के साथ सनबर्न राहत प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि दर्द निवारक लेना और त्वचा को ठंडा करना। लेकिन सनबर्न को फीका होने में दिन लग सकते हैं।