Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कैसे बचे गर्मियों में asthma से ? | Asthma attack | Health Live
एबीपी लाइव
Updated at:
07 May 2024 05:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आपको पता है कि किसी जान ने वाले को अस्थमा है और गर्मियों में और भी बुरा हो जाता है? आइये जानते हैं कि अस्थमा होता क्या है और इसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है अस्थमा होता है जब वायुमार्ग में सूजन हो जाती है, सूजन हो जाती है या संकरी हो जाती है, उनमें श्लेष्मा बहुत ज्यादा पैदा हो जाती है और सास आने पर तकलीफ होती है भारत में बढ़ता वायु प्रदूषण, गर्म और उमस भरा मौसम, अस्थमा का हमला बढ़ सकता है इसी के साथ अस्थमा का हमला पराग की वजह से भी ट्रिगर होता है जो, फूलों से रिलीज होता है अप्रैल, मई में बहुत ज़्यादा पराग रिलीज़ होते हैं, इस समय पे अपने ट्रिगर्स का खास ध्यान रखना ज़रूरी है