Plastic recycle करना क्यों है खतरनाक ? | Planet vs Plastic | Health Live
एबीपी लाइव
Updated at:
16 May 2024 04:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपको भी ऐसा लगता है कि इस बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण का इलाज रीसाइक्लिंग से हो रहा है तो ये वीडियो अंत तक जरूर देखें सालो से रीसाइक्लिंग को एक बहुत ही अच्छा सॉल्यूशन माना गया है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय प्रदूषक उन्मूलन नेटवर्क (आईपीईएन), जो एनजीओ का वैश्विक नेटवर्क है और उनका लक्ष्य प्रदूषकों को खत्म करना है, एक शोध करी जिस से पता चला कि पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक में, कीटनाशक, औद्योगिक रसायन, ज्वाला मंदक और जहरीले पदार्थ होते हैं जो इतने ज्यादा खतरनाक है, जानलेवा है कि वो हमें कैंसर, हृदय रोग, प्रजनन संबंधी विकार और गंभीर स्वास्थ्य विकार की तरफ और ज्यादा ढकेलते हैं