Kidney को healthy रखने के लिए अपनी diet में शामिल करें ये 7 Superfoods
ABPLIVE
Updated at:
15 Mar 2024 06:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहमारी overall health के लिए हमारी kidneys का healthy होना कितना important है ये तो हम सब जानते ही है, लेकिन फिर भी कई बार हमारे unhealthy lifestyle और food habits की वजह से हम अपनी kidney की health को maintain नहीं कर पाते, जिस वजह से kidney से जुड़ी कई सारी बीमारियों का सामना हमे करना पड़ता है। अब क्योंकि kidneys हमारी body के लिए एक filter का काम करती है, तो ज़ाहिर सी बात है कि इनका healthy होना हमारी overall health के लिए काफी important है। तो ऐसे में आप अपनी regular diet में add कर सकते हैं कुछ ऐसे superfoods जो आपकी kidney health को boost करने के लिए काफी helpful साबित हो सकते हैं। तो कौन-कौन से हैं वो superfoods आइए जानते हैं Uncut की इस video में Navmi के साथ।