Shirdi Case: कल Uddhav Thackeray करेंगे बैठक, Sattar ने कहा- CM का मकसद शिरडी का सम्मान कम करना नहीं
ABP News Bureau
Updated at:
19 Jan 2020 05:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज से शिरडी शहर अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया है. साईं बाबा के जन्मस्थान को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि शिरडी में लोगों ने विरोध में शहर ही बंद कर दिया है. सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिरडी के लोगों में गुस्सा है. यहां तक कि शिरडी से शिवसेना के सांसद सदाशिव लोखंडे भी अपनी पार्टी और सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ हो गए हैं. उद्धव ने परभणी जिले में मौजूद पाथरी गांव को साईं बाबा का जन्मस्थान घोषित कर दिया है और इसके विकास के लिए 100 करोड़ रूपए देने की घोषणा की है. शिरडी-पाथरी विवाद पर कल कोई बड़ा फैसला हो सकता है. उद्धव सरकार के मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे ने सोमवार यानी कल बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री का मकसद शिरडी का सम्मान कम करना नही है. शिरडी और पाथरी के लोगों से चर्चा करके फैसला लेंगे कि क्या करना है. अब्दुल सत्तार का दावा है कि उद्धव ने औरंगाबाद में जनप्रतिनिधियों से मिलकर फैसला लिया था.