डॉक्टर नहीं अब Robot करेंगे operation ! | Robotic Surgery | Health Live
एबीपी लाइव
Updated at:
09 Aug 2024 03:04 PM (IST)
![ABP News ABP News](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/af9aba21b54a61578a1045e46412a8f51723196056702680_original.jpeg)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन के एक डॉक्टर ने अपने मरीज से 5000 किलोमीटर दूर होते हुए सर्जरी की, ये सर्जन शंघाई चेस्ट हॉस्पिटल में काम करता है और एक मरीज के साथ एक रिमोट ऑपरेशन किया, और उनका फेफड़े का ट्यूमर निकाला, एक 5जी सर्जिकल रोबोट की मदद से सर्जन और मरीज मेरी 5000 किलोमीटर की दूरी थी
Health Live एक ऐसा Platform है जहां आपको Health & Lifestyle से जुड़े कई तरह के Hacks and Tips मिलते हैं. हमारा Information देने का तरीका अलग है, जो आपको मुश्किल से मुश्किल Medical Term को आसानी से समझा देता है. चाहे Weight Loss हो, या फिर Period Pain, Pregnancy या हो Sexual Health की बात, या Corona के बाद कोई नया Virus बना रहा हो World को अपना शिकार, सबकी जानकारी मिलेगी आपको Health Live के Social Channels पर.