Gym Acne क्या होता है? | इससे कैसे ठीक कर सकते है ? | Health Live
एबीपी लाइव
Updated at:
16 Apr 2024 11:11 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंहासों की समस्या से ज्यादातर युवा पीड़ित होते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए क्या कुछ नहीं किया जाता, लेकिन फिर भी ये ढीट की तरह कई बार बने रहते हैं. एक रिसर्च में पता चला है कि ब्रिटेन के 11.5 प्रतिशत एडल्ट मुंहासों की समस्या से जूझ रहे हैं. क्लिक2फार्मेसी द्वारा किए गए एक शोध के मुताबिक, एक तिहाई से ज्यादा लोगों को अपनी लाइफ में कभी न कभी पिंपल्स यानी मुंहासे का सामना करना पड़ा है. इसी रिसर्च में यह भी पाया गया कि 2022 जनवरी तक के 12 महीनों के दौरान NHS इंग्लैंड ने मुहांसों के इलाज पर 22.7 मिलियन पाउंड (2.28 अरब भारतीय रुपया) खर्च किया. जाने Expert से Gym Acne के बारे मे.