Piles क्यों होते है ? | बवासीर का कारण ? | बवासीर का इलाज ? | Health Live
एबीपी लाइव
Updated at:
05 Aug 2024 03:53 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबवासीर एक ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी को उठने-बैठने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस बीमारी में गुदा- ऐनस (मल त्याग का भाग) के अंदरूनी और बाहरी हिस्से और मलाशय (रेक्टम) के निचले हिस्से की शिराओं में सूजन पैदा हो जाती है। इसकी वजह से ऐनस के अंदर और बाहर किसी एक जगह पर मस्से जैसी स्थिति बन जाती है, जो अंदर बाहर दोनों तरह होती है। इसे मेडिकल की भाषा में हेमरॉइड्स (बवासीर) कहा जाता है।Health Live एक ऐसा Platform है जहां आपको Health & Lifestyle से जुड़े कई तरह के Hacks and Tips मिलते हैं. हमारा Information देने का तरीका अलग है, जो आपको मुश्किल से मुश्किल Medical Term को आसानी से समझा देता है.