Maulana Fazal-ur-Rehman के इस्लामाबाद मार्च से Imran Khan और PAK Army में खलबली
ABP News Bureau
Updated at:
26 Oct 2019 08:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इमरान खान की सरकार के खिलाफ इस्लामाबाद मार्च पर अड़े जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम के चेयरमैन मौलाना फजलुर्रहमान ने इमरान की नाक में दम कर दिया है. मौलाना इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लाखों लोगों को इस्लामाबाद लाने की तैयारी में है. 31 अक्टूबर को पाकिस्तान की राजधानी में कुछ बड़ा होने जा रहा है. यानी पाकिस्तान में आने वाले दिन भारी उथल-पुथल के होने के होने तय हैं.