कोस्ट गार्ड और 16 डिफेंस PSU में अग्निवीरों को 10-10% आरक्षण : रक्षा मंत्रालय
ABP News Bureau
Updated at:
19 Jun 2022 12:12 AM (IST)
शनिवार को रक्षा मंत्रालय के द्वारा कहा गया था कि रक्षा मंत्रालय में जो सिविल नौकरियां है उसमें 10% आरक्षण अग्निवीरों को दिया जाएगा इसके अलावा कोस्ट गार्ड और 16 डिफेंस PSU में भी 10-10% आरक्षण दिया जाएगा.